जीवन मूल्यों को अहमियत दें | jeevan moolyon ko ahamiyat den

 जीवन मूल्यों को अहमियत दें

बच्चे सीखें और आत्मनिर्भर हों लेकिन जीवन जीने के लिए मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता देना ज़रूरी है। हम आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर नागरिक के रूप में आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं। 

बच्चों में शिष्टाचार, प्रेम, संवेदनशीलता सभी कुछ होना जरूरी है और वे इन्हें अपनाना भी चाहते हैं, बशर्तें उन्हें सही तरीके से सिखाया जाए। साथ ही हमें भी यह विश्वास करना होगा कि प्रत्येक बच्चा जानना और सीखना चाहता है, वरना वह चलना भी नहीं सीख पाता और बोलना भी नहीं। 

हम अपने आसपास साइकल चलाना सीखते हुए बच्चों को देख सकते हैं। घड़ी में समय देखना और चीजों को गिनना सीखना भी देख सकते हैं। माता-पिता अगर संयम बरतें तो बच्चे अपने कमजोर विषय को भी प्रयासों द्वारा मजबूत कर सकते हैं, लेकिन सिखाने की जल्दबाजी और होड़ उनकी सीखने की इच्छा को ही ख़त्म कर देती है। 

इसलिए बच्चों का साथ दें और उनकी नींव पक्की करने में मदद करें। किसी भी प्रकार की होड़ या दिखावे में बच्चों को न उलझाएं।

Mukesh Yogi

Read More

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top