साबूदाना से बनाएं टेस्टी रायता | saaboodaana se banaen testee raayata

साबूदाना रायता:- आज हम साबूदाना से बनाएं टेस्टी रायता बड़ा लाजवाब और स्वादिष्ट होता है। इसे आप घर पर बड़ी आसानी से बना सकते हैं। आज saaboodaana se banaen testee raayata बनाएंगे और क्या-क्या इनग्रीडिएंट की आवश्यकता होगी यह भी बताएंगे चलो फिर बनाना शुरू करते हैं ।

साबूदाना से बनाएं टेस्टी रायता | saaboodaana se banaen testee raayata
साबूदाना से बनाएं टेस्टी रायता 

तैयारी का समय 10 मिनट बनाने का समय 5 मिनट सर्विंग-4-5 लोगों के लिए

कैलोरी 600

साबूदाना रायता सामग्री (Sabudana Raita Ingredients)

  • 1 कप भीगा हुआ साबूदाना, 
  • 11/2 कप गाढ़ा दही, 
  • 1/4 कप ठंडा दूध
  • 1छोटा चम्मच भुना हुआ जीरा, 
  • 11/2 छोटा चम्मच चीनी, 
  • 1/2 कप कटा हुआ खीरा,
  • 2 चम्मच बारीक कटा हुआ हरा धनिया, 
  • 1/4 कप कटा हुआ आम, 
  • 1/4 कप कुटी हुई मूंगफली, 
  • 1 छोटा चम्मच कटी हुई अदरक, 
  • 1 छोटा चम्मच बारीक कटी हुई हरी मिर्च, 
  • स्वादानुसार नमक ।


साबूदाना रायता बनाने की विधि

एक कप साबूदाना को दो कप पानी में भिगोकर रखें। 3 से 4 घंटे बाद इसका पानी निकाल कर इसे उबालें। इसमें गाढ़ा दही डालें। दही ठंडा होना चाहिए। 

यह भी पढ़े:- मैंगो रबड़ी – Mango Rabdi Recipe – Aam Ki Rabri Recipes

इसमें ठंडा दूध डालें। आप चाहें तो दूध न भी डालें। इसे अच्छी तरह से मिला लें। साथ ही, नमक और चीनी डाल दें। थोड़ी सी भुनी मूंगफली को मिक्सी में दरदरा पीस कर इसमें डालें। 

अब बारीक कटा खीरा, कटी धनिया-मिर्ची और आम भी डाल दें। एक पैन में थोड़ा सा जीरा भूनकर रायते में मिला दें। साबूदाने का रायता तैयार है।

यह भी पढ़े 

🏠 HOME‘ 

Mukesh Yogi

Read More

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top