उड़द दाल-चावल स्नैक्स (Urad Dal-Rice Snacks):- चाय के साथ स्नैक्स काफी अच्छे लगते है और इने खाने से पेट भी भर जाता है आज में (Urad Dal-Rice Snacks) करारे स्नैक्स बनाने वाले है चलिए भीर बनाना सुरु करते है
उड़द दाल-चावल स्नैक्स Urad Dal-Rice Snacks |
क्या चाहिए
- चावल का आटा 11/2 कप,
- उड़द दाल का पाउडर- 1/2 कप,
- भुनी चने की दाल का पाउडर- 1/4 कप,
- टमाटर प्यूरी- 6 छोटे चम्मच,
- चाट मसाला – 1 छोटा चम्मच।
उड़द दाल-चावल स्नैक्स रेसिपी
एक बर्तन में सारी सामग्री डालें। आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर एक मुलायम आटा गूंध लें। आटे को बेलें और इसकी लंबी-लंबी पट्टियां काट लें।
यह भी बनाये – इडली मंचूरियन | idalee manchooriyan
इन पट्टियों को गर्म तेल में सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें। एक प्लेट में निकालें और ठंडा होने दें। इसके बाद इन्हें एक डिब्बे में स्टोर कर लें।
More