पहला टेस्ट
• बांग्लादेश की खराब शुरुआत, 133 रन पर गिरे आठ विकेट
चाइनामैन कुलदीप का ऑलराउंड प्रदर्शन
40 रन बनाने के बाद चार विकेट भी हासिल किए
भास्कर न्यूज | चटगांव
चाइनामैन कुलदीप यादव (40 रन और 4 विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मजबूत स्थिति में है। दूसरे दिन भारतीय टीम ने 278/6 से आगे खेलना शुरू किया। टीम 404 रन बनाकर आउट हो गई। श्रेयस (86) शतक से चूक गए। अश्विन (58) ने आठवें विकेट के लिए कुलदीप (40) के साथ 87 रन की साझेदारी कर टीम को 400
के करीब पहुंचाया। अश्विन का टेस्ट में यह 13वां अर्धशतक है, जबकि कुलदीप का यह टेस्ट करियर का बेस्ट प्रदर्शन है। दिन का खेल खत्म होने से पहले बांग्लादेश ने पहली पारी की शुरुआत की। टीम ने 133 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। टीम की
शुरुआत बेहद खराब रही। पांच रन पर दो खिलाड़ी आउट हो गए थे। नाजमुल हुसैन खाता नहीं खोल पाए, जबकि यासिर अली 4 रन पर बोल्ड हो गए। मुशफिकुर ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। भारतीय टीम अभी 271 रन आगे है।
बांग्लादेश के आधे विकेट कुलदीप के खाते में
बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट खेले रहे कुलदीप ने कुल आठ विकेट में से आधे विकेट अपने नाम किए। कुलदीप ने 3.30 इकोनॉमी से सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने तीन मेडन ओवर भी डाले, जबकि सिराज ने 1.55 की इकोनॉमी से 9 ओवर में महज 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उमेश यादव ने एक विकेट लिया।mmnjjh