लंबे समय तक चलेगा Laptop करे यह 7 काम

लंबे समय तक चलेगा Laptop करे यह 7 काम 

पढ़ रहे हों या ऑफिस में काम करते हों, लैपटॉप (Laptop)साथी बनकर हमेशा आपका सहायक होता है। इसलिए इसका ख़याल रखना आपकी जिम्मेदारी है।

लंबे समय तक चलेगा Laptop करे यह 7 काम
लंबे समय तक चलेगा Laptop करे यह 7 काम (Image credit Amazon)

आपका लैपटॉप लंबे समय तक चलेगा यदि आप 7 काम करते हैं। कोई भी ऐसी समस्या नहीं आएगी जो आपके लैपटॉप सालों या हैंग कर दे।

1. लैपटॉप को ऐसे स्थान पर रखें जो सपाट और सख़्त हो। इससे इसकी बॉडी अधिक सुरक्षित रहती है। इसके अलावा उस जगह को साफ़ रखें, क्योंकि धूल के कारण इसके हार्डवेयर को नुक़सान पहुंच सकता है।

2. लैपटॉप को यात्रा करते या घर से ऑफिस ले जाते समय हार्ड शेल केस में रखें। इससे आप लैपटॉप को अधिक सुरक्षित रख सकते हैं क्योंकि मामूली रूप से गिरने पर ये केस लैपटॉप को बचा लेता है।

3. लैपटॉप की नियमित सफ़ाई भी जरूरी है। इसे एक सूखे कपड़े और स्लाइम की मदद से हर दो दिन में साफ़ करते रहें।

4. कम दूरी पर भी लैपटॉप को बंद करके ही ले जाएं। बंद करते समय ध्यान रखें कि एक उंगली लैपटॉप के आधार पर हो जिससे लैपटॉप की स्क्रीन सुरक्षित रहे।

5. कुछ लोग लैपटॉप को स्टैंड-बाय मोड पर या फिर लॉक करके छोड़ देते हैं। पर ऐसा करने से इसके हार्डवेयर को आराम नहीं मिलता। फलस्वरूप ये धीमा हो जाता है। इसलिए कम से कम 15 मिनट के लिए इसे शट-डाउन जरूर करें।

6. की-बोर्ड कवर का इस्तेमाल करें। इससे ना सिर्फ आपके लैपटॉप के बटन सुरक्षित रहेंगे बल्कि स्क्रीन पर भी की-बोर्ड के कारण खरोचें नहीं आएंगी।

7. जिन प्रोग्राम (सॉफ्टवेयर) को आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हों उन्हें बंद कर दें। इससे लैपटॉप के कार्य करने की गति बढ़िया बनी रहती है। ऐसे सॉफ्टवेयर भी डिलीट कर दें जिन्हें आप उपयोग नहीं करते, इससे लैपटॉप की स्टोरेज क्षमता सुधरती है और हार्डड्राइव पर भी दबाव कम पड़ता है।

यह भी पढ़े 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top