मूंगफली और कैरी की चटनी | Peanut And Mango Chutney
मूंगफली और कैरी की चटनी का मेल बहुत ही कमाल का टैस्ट देता हैं इस को खाके बच्चे और जवान सभी को बहुत अच्छी लगती हैं, मूंगफली और कैरी की चटनी में मुकेश योगी आप को बनाना सीखा रहा हूं इस ब्लॉग में तो फिर चलते है बनाने के लिए
मूंगफली और कैरी की चटनी | Peanut And Mango Chutney |
क्या चाहिए
हरा धनिया- 1/4 कटोरी, कटी हुई कच्ची कैरी- 2 बड़े चम्मच, ताजा दही- 2 छोटे चम्मच, नमक- स्वादानुसार।
तड़के के लिए–
मूंगफली- 11/4 कप, लहसुन की कलियां – 2, हरी मिर्च- 5, नमक- 1/2 छोटा चम्मच या स्वादानुसार, तेल- 1 छोटा चम्मच, राई- 1/2 छोटा चम्मच, कढ़ी पत्ते- 7-8 कटे हुए।
ये भी पड़े:- साबूदाना रायता | Sabudana Raita
ऐसे बनाएं
तड़के के लिए एक बर्तन में तेल गर्म करें और इसमें राई को तड़काएं। कढ़ी पत्ते डालकर भूनें। हरी मिर्च, लहसुन, मूंगफली डालें और 1-2 मिनट तक धीमी आंच में भूनें। ठंडा होने के बाद मिक्सर जार में हरा धनिया, कच्ची कैरी, नमक और मूंगफली का मिश्रण डालकर पीस लें। मूंगफली कैरी की चटनी तैयार है।
ये भी पढ़ें:-
- चुकंदर का रायता : Beetroot Raita
- चावल अंगूर का रायता | Rice and Grape Raita
- केले का खट्टा मीठा रायता | Sweet and sour banana raita
- तंदूरी पनीर मिक्स वेज | Tandoori Paneer Mix Veg