Mobile ko fast charging kese kare | मोबाइल को फास्ट चार्जिंग केसे करें

Mobile ko fast charging kese kare:- Mobile ko fast charging करने के लिए में आप कुछ बाते बताने वाला हु जिन से आप अपने फोन को बहुत ही जल्दी चार्ज कर सकते हैं, इस तरीके को आप आपने फ्रेंड्स और रिश्ते दारो को बता सकते हैं जिससे उने भी बहुत काफी फायदा होगा ।

Mobile ko fast charging kese kare | मोबाइल को फास्ट चार्जिंग केसे करें
Mobile ko fast charging kese kare | मोबाइल को फास्ट चार्जिंग केसे करें 

मोबाइल फास्ट चार्जिग के फ़ायदे 

मोबाइल फास्ट चार्जिंग के बॉक्स से फायदे हैं जब हमें कहीं जरूरी काम हो तो अगर हमारा फोन चार्ज नहीं हो तो कहीं जाने का मजा ही नहीं होता हमारा फोन ही हमारे बहुत से कामों से जुड़ा हुआ होता है! आजकल जब भी पेमेंट करते हैं 

डिजिटल ही पेमेंट करते अक्सर हम कहीं भी फोटोग्राफी करते हैं तो हमारा फोन चार्ज नहीं होता है तो हमें बहुत दुख होता है इसका समाधान आजकल के फोन में बहुत खूब ही सॉल्यूशन किया गया है हम सभी अपना फोन को फास्ट चार्ज कर सकते हैं कुछ कंपनियां ही ऐसे हैं 

ये भी पड़े:- फ़ोन की बैटरी सेफ कैसे रखे | Phone ki betri sef kese rkhe

अपने मोबाइल में फास्ट चार्जिंग की सुविधा जाती है जैसे की 60 वोल्ट 120 वोल्ट चार्जिंग की फैसिलिटी प्रोवाइड करती है उन कंपनियों का नाम वीवो सैमसंग और कुछ आदि कंपनियों है जो फास्ट चार्जिंग की सुविधा देती है 

मोबाइल को फास्ट चार्ज कैसे करें ?

मोबाइल को फास्ट चार्ज करने के लिए हमें एक अच्छा सा चार्ज लेना होगा जो हमारा मोबाइल उसको सपोर्ट करता हूं मोबाइल फोन को फास्ट चार्जिंग करने के लिए हमारा फोन 50% के नीचे नहीं होना चाहिए यदि हमारा फोन 30% के नीचे है।

इतना अच्छा खासा इंप्रूवमेंट देखने को नहीं मिलेगा जब भी फोन को चार्ज लगे तो उसको फ्लाइट मोड पर ही लगे जिससे एक्स्ट्रा बैटरी खर्च होती है वह बंद हो जाए जैसे की मैसेज कॉलिंग और नेटवर्क सर्चिंग आदि में भी हमारी बैटरी खर्च होती रहती है ।

इसलिए हमें अपने मोबाइल को चार्ज लगाने से पहले फ्लाइट मोड पर लगाना चाहिए जिससे हमारा फोन जल्द से जल्द चार्ज हो सके और ध्यान रहे हमारा फोन 95% या 90% से ऊपर चार्ज नहीं करना है नहीं तो हमारे फोन की बैटरी कुछ समय बाद खराब होने लगती है

फास्ट चार्ज होने वाले मोबाइल

फास्ट चार्ज होने वाले मार्केट में कुछ ही मोबाइल फोन उपलब्ध है जो फास्ट चार्जिंग की सुविधा देते हैं उनमें से हम कुछ के बारे में बात करेंगे और आप उन्हें सीधे ही ऑनलाइन खरीद सकते हैं मैं उनकी परचेसिंग लिंक भी दे दूंगा जो एफिलिएट लिंक है यदि आप उनसे कुछ भी बात करते हैं तो कुछ हमें भी फायदा होगा 

1. OnePlus Nord CE4 Lite 5G (Mega Blue, 8GB RAM, 128GB Storage) इस फोन को मैं पहले रैंक देना चाहूंगा या फोन भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है जो की 80 वोल्ट तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है इसका चार्जिंग टाइम 1 घंटे के अंदर फुल चार्ज करके देगा हमारा स्मार्टफोन 

OnePlus Nord CE4 Lite 5G (Mega Blue, 8GB RAM, 128GB Storage)
OnePlus Nord CE4 Lite 5G (Mega Blue, 8GB RAM, 128GB Storage) image credit Amazon 

Affiliate link this Mobile:- Amazon 


ये भी पड़े:- 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top